योगी सरकार की धोखाधड़ी के शिकार है गन्ना किसान : अखिलेश

योगी सरकार की धोखाधड़ी के शिकार है गन्ना किसान : अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गन्ना किसानो से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि समय से चीनी मिलें न चलने से खेतों में खड़ा गन्ना सूख रहा है जिससे किसान बेहद परेशान हैं।

यादव ने यहां जारी ज्ञापन में कहा कि राज्य सरकार ने नवम्बर के अंत तक चीनी मिलों में पेराई शुरू करने की समय सीमा निर्धारित की थी। समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अभी सभी चीनी मिलों में पेराई शुरू नहीं हुई है। एक वर्ष के भीतर लागत में भारी बढ़ोत्तरी होने के बावजूद गन्ने के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी न होने से किसान हताश है। सिंचाई के लिए डीजल में 28 प्रतिशत, विद्युत दरों में 30 प्रतिशत, कीटनाशकों के मूल्य में 30 प्रतिशत, डीएपी में 10 प्रतिशत एवं मजदूरी में 10 प्रतिशत तक वृद्धि होने से गन्ने के लागत मूल्य में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है लेकिन भाजपा सरकार नेे वर्ष 2018-19 के लिए गन्ने के राज्य परामर्शी मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की है।

About The Author