सर्वोच्च न्यायालय के संभावित निर्णय के मद्देनजर बहराइच में थानावार नामित किये गये मजिस्ट्रेट

0

ब्यूरो बहराइच

बहराइच : अयोध्या से सम्बन्धित माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सम्भावित निर्णय के सम्बन्ध में जनपद बहराइच में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनसामान्य की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखे जाने हेतु जनपद के सभी 21 थाना क्षेत्रों को 07 सुपर ज़ोन व 21 ज़ोन में विभाजित कर प्रत्येक सुपर ज़ोन के लिए 01-01 सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक ज़ोन के लिए 01-01 ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा उनके समकक्ष ज़ोनल पुलिस अधिकारी नामित किये गये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार

ज़ोन 01 के लिए नगर मजिस्ट्रेट मोबाइल नंबर 9454416037 को सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। ज़ोन 01 अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर के लिए तहसीलदार सदर मोबाइल नंबर 9454416038 व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मोबाइल नंबर 9454402976, थाना कोतवाली देहात के लिए पी.ओ. डूडा मोबाइल नंबर 9532002300, सहा.अभि. ग्रा.अभि.वि. एस.सी. राघवेन्द्रम मोबाइल नंबर 9415465913 व प्रभारी निरीक्षक को. देहात मोबाइल नंबर 9454402977 तथा थाना क्षेत्र दरगाह के लिए बीडीओ चित्तौरा मो.न. 9454464810, चकबन्दी अधिकारी सदर मो.न. 9415496109 व थानाध्यक्ष दरगाह मो.नं. 9454402969 को ज़ोनल अधिकारी नामित किया गया है।

ज़ोन 02 के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मो.न. 9454416033 को सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा ज़ोन 02 अन्तर्गत थाना राम गाॅव के लिए सहा.अभि. नलकूप खण्ड बहराइच सूर्य प्रकाश सिंह मो.न. 9454415021 व थानाध्यक्ष रामगाॅव मो.न. 9454402983, थाना क्षेत्र रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया मो.नं. 9454464809 व थानाध्यक्ष रिसिया मो.नं. 9454402985 व थाना क्षेत्र रानीपुर के लिए सहा.आयुक्त उद्योग बाबू राम मो.न. 9453248812 व थानाध्यक्ष रानीपुर मो.नं. 9454402984 को ज़ोनल अधिकारी नामित किया गया है।

ज़ोन 03 के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट पयागपुर बाबू राम मो.न. 9454416050 को सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा ज़ोन 03 अन्तर्गत थाना क्षेत्र पयागपुर के पी.ओ. नेडा मो.न. 9415609042, सहा.अभि. नलकूप खण्ड राम गोपाल मो.न. 9454415044 व थानाध्यक्ष पयागपुर मो.नं. 9454402982, विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज मो.नं. 9454464817 व थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज मो.नं. 9454402988 व हुजूरपुर के लिए नायब तहसीलदार जरवल मो.न. 7651808072 व थानाध्यक्ष हुजूरपुर मो.न. 9454402972 को ज़ोनल अधिकारी नामित किया गया है।

ज़ोन 04 के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट कैसरगंज मो.न. 9454416035 को सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा ज़ोन 04 अन्तर्गत थाना क्षेत्र कैसरगंज के लिए बीडीओ कैसरगंज मो.नं. 9454464815, सहा.अभि. शशिकान्त मो.न. 9935901881 व थानाध्यक्ष कैसरगंज मो.नं. 9454402974, जरवल रोड के लिए बीडीओ जरवल मो.नं. 9454464816 व थानाध्यक्ष जरवलरोड मो.नं. 9454402973, फखरपुर के लिए बीडीओ फखरपुर 9454464813 व थानाध्यक्ष फखरपुर मो.नं. 9454402970 को ज़ोनल अधिकारी नामित किया गया है।

ज़ोन 05 के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा मो.न. 9454416034 को सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा ज़ोन 05 अन्तर्गत थाना क्षेत्र कोतवाली नानपारा के लिए बीडीओ बलहा मो.न. 9454464807, सहा.अभि. स.न.ख. नानपारा धीरज कुमार मो.न. 8586925037 व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा मो.न. 9454402980, थाना क्षेत्र नवाबगंज के लिए सहा.अभि. स.न.ख. नानपारा मनीष कुमार मो.न. 9453270990 व थानाध्यक्ष नवाबगंज मो.न. 9454402981 व थाना क्षेत्र रूपईडीहा के लिए तहसीलदार नानपारा मो.न. 9454416039, सहा.अभि. स.न.ख. नानपारा निरहू राम 9839971244 व थानाध्यक्ष रूपईडीहा मो.न. 9454402986 को ज़ोनल अधिकारी नामित किया गया है।

ज़ोन 06 के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट मिहींपुरवा (मोतीपुर) मो.न. 9454416051 को सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा ज़ोन 06 अन्तर्गत थाना क्षेत्र मोतीपुर के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा मो.न. 9454416045 व थानाध्यक्ष मोतीपुर मो.न. 9454402978 व कोतवाली मूर्तिहा के लिए बीडीओ मिहींपुरवा मो.न. 9454464806 व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुर्तिहा मो.न. 9454402979 व थाना क्षेत्र सुजौली के लिए नायब तहसीलदार मिहींपुरवा मो.न. 9454416043 व थानाध्यक्ष सुजौली मो.न. 9454402987 को ज़ोनल अधिकारी नामित किया गया है।

ज़ोन 07 के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट महसी मो.न. 9454416036 को सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा ज़ोन 07 अन्तर्गत थाना क्षेत्र बौण्डी के लिए बीडीओ तेजवापुर मो.न. 9454464812 व थानाध्यक्ष बौण्डी मो.न. 9454402968, खैरीघाट के लिए बीडीओ शिवपुर मो.न. 9454464811 व थानाध्यक्ष खैरीघाट मो.न. 9454402975, हरदी के लिए तहसीलदार महसी मो.न. 9454416041 व थानाध्यक्ष हरदी मो.न. 9454402971 को ज़ोनल अधिकारी नामित किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *