टीम जन हस्तक्षेप

वाराणसी: देव दीपावली के अवसर पर प्रदेश सरकार ने वाराणसी के घाटों पर 11 लाख दीपक जलाने का निर्णय लिया है |

देव दीपावली को देखते हुए प्रशासन द्वारा 84 घाटों की निगरानी करेंगे ड्रोन कैमरे द्वारा कि जाएगी तथा 22 नावो के साथ एनडीआरएफ के 115 जवान गंगा में रहेंगे तैनात |

दिवाली से 15 दिन बाद देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। ये त्योहार कार्तिक पूर्णिमा के दिन आता है। ये त्योहार वैसे तो कई राज्यों में मनाया जाता है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा उत्साह वाराणसी में देखने को मिलता है। इस खास मौके पर मां गंगा की पूजा की जाती है। इस दिन कई श्रद्धालू गंगा नदी के घाटों पर दीए जलाकर रोशन किया जाता है।

ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के एक राक्षस का वध किया था। इसी चीज की खुशी मनाते हुए देवाओं ने इस दिन स्वर्ग लोक में दीपक जलाकर जश्न मनाया।

तभी से हर साल की तरह इस दिन को देव दिवाली के रुप में मनाए जाने लगा है।

पैरामिलेट्री फोर्स ,पीएससी, तीन एडिशनल एसपी और 8 डिप्टी एस पी के साथ 25 थानेदार व दूसरे जिले आये 10 थानेदार,150 दरोगा,100 हेड कांस्टेबल,600 कांस्टेबल रहेंगे सुरक्षा में |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *