बहराईच में आयोजित हुआ आपदा प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम

0

ब्यूरो बहराइच

बहराइच :  विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं में जान-व-माल के नुकसान को समाप्त किये जाने के उद्देश्य से आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद बहराइच के वजीरबाग स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आपदा प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, बहराइच द्वारा आयोजित किया गया | जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को प्रमुख आपदाओं जैसे, जलवायुं, भूगर्भीय, दुर्घटना तथा जैनिक आधारित आपदाओं आदि के बारे में बताया एवं जागरूक किया गया तथा प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कन्नौजिया आपदा के समय स्कूल सुरक्षा के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी जबकि अग्निशमन अधिकारी शिव कुमार मिश्रा ने अग्नि काण्ड के प्रकार एवं उनसे बचने के उपायों तथा फायर एक्स्टिंग्यूसर के उपयोग की विधि को भी समझाया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *