योगी ने बहराईच, श्रावस्ती के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की !

0

ब्यूरो जान हस्तक्षेप

बहराईच : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद श्रावस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में श्रावस्ती एवं बहराइच के विकास कार्यक्रमों की प्रगति,कानून व्यवस्था एवं महत्वाकांक्षी जनपद के विकास सम्बन्धी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के प्रगति की गहन समीक्षा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष नीति आयोग द्वारा निर्धारित सेक्टरों में मापदण्डों की प्रगति का प्रस्तुतिकरण भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में योगी आदित्यनाथ ने इस बात के निर्देश दिये कि निर्धारित अवधि 30 नवम्बर 2019 तक जनपदों में सड़कें गडढामुक्त न हों तो जनपद स्तर पर एक अलग टीम गठित कर जाॅच करवायी जाये तथा उसमें जवाबदेही तय करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध निलम्बन की कार्रवाई सुनिश्चित हो।

उन्होंने बहराइच की चिलवरिया चीनी मिल में गन्ना किसानों का भुगतान मात्र 27 प्रतिशत ही होने पर नाराज़गी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाये। उन्होंने थारू जनजाति के ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से लाभान्वित कराने तथा राजस्व ग्राम के रूप में इन गाॅवों को चिन्हित किये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया है।

उन्होंने कहा कि गाॅव व क्षेत्र के लोगों हलवाई, बढ़ई, लोहार, कुम्हार व मोची आदि को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाकर लाभान्वित किया जाय। ताकि लोगों में स्वावलम्बन बढ़े। उन्होंने डेंगू, टीबी तथा अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण में की गयी कार्रवाई की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप कार्य करें तथा जनता के प्रति अपनी जवाबदेही समझें। उन्होंने कहा की आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड दोनो जनपदों में शत-प्रतिशत पात्र लोगों वितरण सुनिश्चित कराया जाये। इसके लिए शिविर आयोजित कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक दशा में पात्रो को गोल्डेन कार्ड वितरण करायें।


बैठक में देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने जनपद आगमन पर मुख्यमंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।


इस अवसर पर राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति/जनपद श्रावस्ती के प्रभारी मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ ‘‘धुन्नी सिंह,’’ विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय, भिनगा के असलम राईनी, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, बहराइच सदर की अनुपमा जायसवाल, नानपारा की माधुरी वर्मा, आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार, डीआईजी डाॅ. राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्रावस्ती सुश्री यशु रूस्तगी बहराइच के जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अनूप सिंह व बहराइच के डाॅ. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी बहराइच अरविन्द चैहान व श्रावस्ती के प्रभारी सीडीओ विनय कुमार तिवारी सहित जनपद श्रावस्ती व बहराइच के अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *