खेल का भाव जीवन का मूल्य है: मुकुट बिहारी

0

बहराइच  : जनपद के  इन्दिरा गाॅधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सत्र 2019-20 के  दोदिवसीय जनपदीय बेसिक शिक्षा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने ओवर आल चैम्पियन ब्लाक फखरपुर, मिहींपुरवा व तजवापुर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शील्ड व प्रमाण-पत्र का वितरण किया साथ ही बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप रू. 5100=00 की नकद धनराशि भी प्रदान की।

अपने सम्बोधन में सहकारिता मंत्री ने कहा कि खेल का भाव जीवन का मूल्य है, चेतन्य समाज में ही खेल-कूद की गतिविधियाॅ दिखाई देती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। खेल प्रतियोगिता से ही बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा होती है जो उनके सारे जीवन काम आती है। श्री वर्मा ने कहा कि खेल के मैदान बच्चों को ऐसी सीख प्रदान करते हैं जो संसार के किसी किताब में नहीं मिलती।

समापन कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि प्रतियोगिता अन्तिम दिन प्राथमिक विद्यालय स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए जिमनास्टिक, योगासन, 400 मीटर दौड, सुलेख प्रतियोगिता सहित अन्य खेलकूद तथा पूर्व माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए 600 मीटर दौड़, कुश्ती व जूडो, फुटबाल, मानचित्र प्रतियोगिता, जिमनास्टिक व अन्य खेलकूद का आयोजन किया गया है।

जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर तजवापुर प्राथमिक विद्यालय डोकरी के शिक्षक संजीव कुमार ने बाॅसुरीवादन, ब्लाक नवाबगंज के छात्र शिव कुमार आर्य स्वरचित देशभक्तिगीत प्रस्तुत किया। जबकि विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विजय शंकर तिवारी, खण्ड शिक्षाधिकारी बृजलाल वर्मा, संतोषी राणा, फूलचन्द्र मौर्य, अशोक सिंह, अमित श्रीवास्तव, धमेन्द्र कुमार पाल, उपेन्द्र तिवारी, अजय द्विवेदी, आशीष सिंह, सत्य देव सहित अन्य विभागीय अधिकारी, सहकारिता मंत्री के पीआरओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड के प्रतिनिधि डाॅ. आनन्द गौड, पाटी पदाधिकारी रणविजय सिंह, सुवेद वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी, स्वागत, प्रतियोगिता संचालन, निर्णायक व कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी व सदस्य, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, जनपद के परिषदीय विद्यालयों के प्रिन्सिपल्स व टीचर्स तथा कड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *