सलारगंज में निर्मित डूडा आवासों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए !

0

ब्यूरो जन हस्तक्षेप

बहराइच  : नवनिर्मित डूडा आवासों की आवंटन शुरू जिसके लिए आवेदन आमंत्रित हैं  | जिला परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह ने बताया कि मोहल्ला सलारगंज बहराइच में निर्मित 276 आवासों का आवंटन आई.एच.एस.डी.पी. योजनान्तर्गत नगरीय क्षेत्र के शहरी स्लमवासियों, जिनके पास किसी भी प्रकार की भूमि/आश्रय नहीं है उनको  दिया जाना है।

पी.ओ. डूडा श्री सिंह ने बताया कि आई.एच.एस.डी.पी. योजना की पात्रता रखने वाले व्यक्ति 16 दिसम्बर से विकास भवन स्थित जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर 27 दिसम्बर तक कार्यालय अवधि में आवेदन जमा कर सकते हैं।

श्री सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे | उन्होंने बताया की परिवार की मासिक आय 6000 से अधिकतम नहीं होना चाहिए | जातिगत कोई अहर्ता नहीं हैं | योजनान्तर्गत आवास विहीन अवमुक्त स्वच्छकार को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।

श्री सिंह ने बताया कि सामान्य वर्ग के लाभार्थी को आवास के निर्माण लागत की 12 प्रतिशत व एस.सी. वर्ग के लाभार्थियों के लिए आवास के निर्माण लागत की 10 प्रतिशत धनराशि जमा करनी होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *