मुफ्ती सईद की पुण्यतिथि से पहले इल्तिजा मुफ्ती को नजरबंद किया गया

0

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने पुलिस पर उन्हें घर में ही नजरबंद करने का आरोप लगाया है |

इल्तिजा ने गुरुवार को कहा कि जब वह दक्षिण कश्मीर में अपने नाना और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर जाने की कोशिश कर रही थीं, तभी पुलिस ने उन्हें यहां उनके घर में नजरबंद कर दिया |

विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) सुरक्षा प्राप्त इल्तिजा ने कहा कि उन्होंने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में अपने नाना की कब्र पर जाने की इजाजत मांगी थी | इल्तिजा ने कहा, ‘मुझे घर में ही नजरबंद कर दिया गया और बाहर कहीं नहीं जाने दिया गया |’

उन्होंने द वायर से कहा, ‘फिर, मैंने एक निजी कार में जाने की कोशिश की लेकिन मुझे घर से बाहर नहीं जाने दिया गया | उन्होंने मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की अनुमति भी नहीं दी | क्या नए संविधान और नई व्यवस्था के तहत मेरे नाना की कब्र पर जाना अपराध है?’

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुनीर खान ने इल्तिजा को नजरबंद किए जाने की बात से इनकार करते हुए कहा, ‘अनंतनाग जिला प्रशासन ने उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी थी |’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें एसएसजी सुरक्षा मिली हुई है, लिहाजा उन्हें कहीं भी जाने से पहले पुलिस की मंजूरी लेनी होती है |’

मालूम हो कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को लेकर केंद्र सरकार की मुखर रूप से आलोचना करने की वजह से इल्तिजाम मुफ्ती काफी खबरों में थीं |

इल्तिजा अपनी मां महबूबा मुफ्ती के ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल कश्मीर की राजनीति और नेताओं की नजरबंदी पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए कर रही हैं |

महबूबा उन तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और दो दर्जन से अधिक राजनेता में शामिल हैं जिन्हें 5 अगस्त से हिरासत में रखा गया है |

महबूबा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के हिरासत में होने की वजह से पीडीपी ने सईद की पुण्यतिथि मनाने के लिए 7 जनवरी को एक छोटे कार्यक्रम की योजना बनाई है |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *