Team Jan Hastakshep

बहराइच : जनपद बहराइच (Bahraich)  के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत जनजातीय गांव फ़क़ीरपुरी में (District Magistrate)जिलाधिकारी शम्भू कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर आज चौपाल लगायी गई । चौपाल में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष्मान भारत,आवास, शौचालय, विधवा और वृद्धा पेंशन जैसी तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी |

चौपाल में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । कार्यक्रम के दौरान कई पात्रों के पास राशन कार्ड न होने की बात सामने आई जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम विकास सचिव और ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाई  ।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक न गांव के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को कहा ।

 उन्होंने कहा कि फूक झाड़ और झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर ने पड़ कर सरकारी अस्पतालों में ही इलाज करवाएं । इस दौरान पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *