मुक्केबाज सरिता देवी को हुआ कोरोना

नई दिल्ली : पूर्व विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। सोमवार को सरिता देवी को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, सरिता देवी asymptomatic थीं। सरिता में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाए दिए, बावजूद इसके उनको कोरोना से संक्रमित पाया गया है। उनके पति थोइबा सिंह भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
सरिता की तरह पति थोइबा में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। थोइबा ने कहा कि मैं और सरिता पॉजिटिव पाए गए हैं। हम इंफाल में कोविड केयर केंद्र में जाएंगे। हम दोनों में कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। मुझे लगता है कि हमें किसी तरह से चिंता करने की जरूरत नहीं है। थोइबा ने जानकारी दी है कि उनका बेटा कोविड 19 टेस्ट में नेगेटिव पाया गया है।
सरिता पांच बार की एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता होने के अलावा एक एशियाई खेलों की कांस्य-विजेता हैं। 38 साल के दिग्गज डिंग्को सिंह के बाद वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले दूसरे मुक्केबाज हैं। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता डिंग्को ने महीने भर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद संक्रमण से उबर लिया था। सरिता सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली और देश की सबसे सुशोभित महिला मुक्केबाजों में से एक है।