पकड़ा गया फर्जी सेना का अफसर

  • खुद को बता रहा था लेफ्टिनेंट कर्नल
  • लोगो लगी कार, वर्दी व रिवाल्वर बरामद

लखनऊ। मैं सेना में लेफ्टिनेंट अरविन्द मिश्रा हूं। सेना में भर्ती होने तथा इंटरव्यू के लिए पूरे दस्तावेज और मोटी रकम के साथ मिलो। काफी दिनों से सेना का अफसर बताकर बेरोजगार युवाओं से लाखों रूपयों की ठगी करने वाले जालसाज हजरतगंज पुलिस व साइबर क्राइम की संयुक्त ने बुधवार को कैंट इलाके से गिर तार किया है। पुलिस को इसके पास से सेना का लोगो लगी कार के अलावा वर्दी, लैपटाप, रिवाल्वर व मोबाइल बरामद हुए हैं।

002

एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक मूल रूप से जनपद बहराइच निवासी अरविन्द कुमार मिश्रा पूछताछ में बताया कि अब तक वह कई बेरोजगार युवकों को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ठग चुका है। हमेशा की तरह पकड़ा गया आरोपित बुधवार को भी एक युवक को अपने झांसे में लेकर नौकरी दिलाने के लिए डील कर रहा था कि पहले से मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और धर-दबोचा। एसएसपी का कहना है कि गिर तार आरोपित शातिर किस्म का जालसाज है और चमक-धमक लिबास तथा फर्जी सेना की वर्दी और सेना की लोगो लगी कार लेकर घूमता था।

About The Author