पाकिस्तान-ईरान अफगानिस्तान के शांति प्रयासों में सहयोग करने पर सहमत

पाकिस्तान-ईरान अफगानिस्तान के शांति प्रयासों में सहयोग करने पर सहमत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और ईरान ने अफगानिस्तान सरकार द्वारा अपने देश में किये जा रहे शांति प्रयासों में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन के अनुसार इस्लामाबाद में पाकिस्तान-ईरान की द्विपक्षीय वार्ता के 10वें दौर में दोनों देशों ने इस पर सहमति व्यक्त की। पाकिस्तान की विदेश मंत्री तहमीना जंजुआ और ईरान के विदेश मंत्री सयैद अब्बास अरागची के नेतृत्व में हो रही द्विपक्षीय वार्ता इस विषय पर सहमति बनी। बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, “पाकिस्तान और ईरान राजनीतिक, आर्थिक तथा सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे है। ऐसे में अफगानिस्तान सरकार की शांति और पुनर्निर्माण प्रक्रिया को पू्र्ण सहयोग देना इन चुनौतियों से बाहर निकलने का सही तरीका है।” दोनों देशों ने अफगानिस्तान के प्रति ‘समन्वयी दृष्टिकोण’ अपनाने पर भी सहमति व्यक्त की।

About The Author