यूएई और भारत व्यापार एवं निवेश संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमत

यूएई और भारत व्यापार एवं निवेश संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमत

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) और भारत ने दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा विनिमय संबंधी सहमति पत्र(एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने एक बयान में यह जानकारी दी। भारतीय दूतावास ने कहा, द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय सहमति से भारत और यूएई के बीच अमेरिकी डॉलर जैसे तीसरे मानक मुद्राओं पर निर्भरता कम हो सकती है।’

अबू धाबी में यूएई-भारत संयुक्त आयोग के 12 वें सत्र की मंत्रिस्तरीय बैठक में यूएई के विदेश मामलों एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नहयान और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। दूतावास की ओर से कहा गया इससे दोनों देशों की स्थानीय मुद्राओं के बढ़ने की भी उम्मीद है और तीसरी मुद्रा पर निर्भरता से उत्पन्न विनिमय दर में अस्थिरता के प्रभाव को कम हो सकता है। दूतावास ने कहा कि विनिमय दर जोखिम से उत्पन्न होने वाली संचरण लागत के कम होने की भी उम्मीद है।दोनों देशों ने अफ्रीका में संयुक्त विकास सहयोग के लिए भी सहमति पत्र हस्ताक्षर किये।

About The Author