विराट का 37वां शतक, सबसे तेज़ 10,000 रन

विराट का 37वां शतक, सबसे तेज़ 10,000 रन

विशाखापट्नम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी जबरदस्त फार्म बरकरार रखते हुये 37वां शतक ठोका, सबसे तेज़ 10 हजार रन पूरे किये और भारत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे में बुधवार को 6 विकेट पर 321 रन के मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। विराट ने गुवाहाटी में पिछले मुकाबले में 140 रन बनाये थे और इस मैच में उन्होंने जैसे वहीं से बल्लेबाजी शुरू की जहां वह गुवाहाटी में छोड़कर आये थे। विराट ने 37वां शतक ठोका और अपनी पारी का 81वां रन बनाने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 10 हजार रन पूरे कर विश्व रिकार्डधारी सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया।

भारतीय कप्तान ने अपनी 205वीं पारी में 10 हजार रन पूरे किये जबकि सचिन ने 259वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ था। विराट ने इसके साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने का दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकार्ड तोड़ दिया। विराट ने 11 पारियों में 1000 रन पूरे किये। विराट ने 129 गेंदों में 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 157 रन बनाये। विराट के इस पराक्रम के दम पर भारतीय टीम 50 ओवर में 321 रन तक पहुंच गयी। अंबाटी रायुडू ने 80 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 73, ओपनर शिखर धवन ने 30 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के के सहारे 29 रन, विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने 25 गेंदों में एक छक्के की मदद से 20 रन, रिषभ पंत ने 13 गेंदों में दो चौकों के सहारे 17 रन और रवींद्र जडेजा ने 14 गेंदों में 13 रन बनाये।

About The Author